NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू-मनाली NH बहाली चुनौतीपूर्ण, व्यास नदी का रुख मोड़कर हेलिकॉप्टर से एयर ड्रॉप होगी मशीनरी

मनाली/01/09/2025

manali

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल करना एनएचएआई के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। भारी बारिश और बाढ़ से सड़क को नुकसान पहुंचा है, और कई जगह सड़क पूरी तरह से बह गई है। एनएचएआई फिलहाल सड़क को अस्थायी तौर पर खोलने की रणनीति पर काम कर रहा है। कुछ संवेदनशील स्थानों जैसे आलू ग्राउंड, रायसन और 14 मील पर सड़क का कार्य शुरू करने से पहले व्यास नदी का रुख मोड़ना पड़ेगा।

वहीं, 17 मील, क्लाथ और बिंदु ढांक जैसे क्षेत्रों में मशीनरी पहुंचाना कठिन है, इसलिए यहां हेलिकॉप्टर से एयर ड्रॉप के जरिए जेसीबी, डंपर और अन्य आवश्यक मशीनरी पहुंचाई जाएगी। कुल्लू से मनाली तक लगभग 23 स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, जिनमें 16 सबसे अधिक प्रभावित हैं। एनएचएआई ने अब तक 15 जेसीबी, 15 डंपर और एक गार्डर कार्य में लगाया है, साथ ही 29 छोटी-बड़ी जेसीबी और 25 डंपर भी मंगवाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता सड़क को जल्द से जल्द वाहन योग्य बनाना है, और इसके बाद स्थायी सुधार कार्य किया जाए

Scroll to Top