NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सस्पेंड एक्सन ने डीसी किरण बढाना पर लगाए आरोप , बोले कई बार अपमानित किया डीसी ने

kiran badhana

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले से बड़ा मामला सामने आया है। यहां केलांग बिजली मंडल के एक्सईएन विजय कुमार ने उपायुक्त (डीसी) किरण भड़ाना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दो दिन पहले ही विजय कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। लेकिन अब उन्होंने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक (एमडी) को पत्र लिखकर डीसी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

विजय कुमार का कहना है कि वह पिछले 12 साल से सेवा दे रहे हैं, लेकिन बीते कुछ महीनों से डीसी लाहौल-स्पीति उनके साथ बदसलूकी कर रही हैं। एक्सईएन ने आरोप लगाया कि डीसी का रवैया सहयोगपूर्ण नहीं रहा और समय के साथ उनका व्यवहार उनके प्रति और अधिक अपमानजनक तथा असम्मानजनक होता गया। उन्होंने दावा किया कि इस कारण वह मानसिक रूप से तनाव में हैं।

वहीं, इस पूरे मामले पर डीसी किरण भड़ाना ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। न्यूज18 से फोन पर बातचीत में डीसी ने कहा कि एक्सईएन ने दफ्तर में उनके साथ बदसूलकी की थी और आपदा के समय ड्यूटी पर नहीं आए। इतना ही नहीं, वह बिना जानकारी दिए छुट्टी पर भी चले गए थे। डीसी ने बताया कि उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट विभाग को भेजी थी और उसी आधार पर एक्सईएन को सस्पेंड किया गया है।

फिलहाल, यह मामला सुर्खियों में है और विभाग स्तर पर जांच की मांग उठ रही है।

Scroll to Top