NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल के लव एप्पल के दुनिया में चर्चे,दिल के आकर का सेब उगाकर सबको हैरत में डाला संजीव चौहान ने

शिमला। हिमाचल के बागवान संजीव चौहान आजकल अपने लव एप्पल को लेकर काफी चर्चा में हैं। शिमला के संजीव चौहान ने अपने बगीचे में दिल के आकार का लव एप्पल उगाकर अपनी क्रिएटिविटी का परिचय दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संजीव चौहान का कहना है कि उन्होंने आधुनिक बागवानी तकनीक, सही देखभाल और मिट्टी की गुणवत्ता पर खास ध्यान देकर यह अनोखा सेब तैयार किया। उनकी मेहनत का नतीजा यह है कि यह सेब अमेरिका, इटली और चीन जैसे सेब उत्पादन में अग्रणी देशों की तुलना में भी बेहतरीन क्वालिटी का माना जा रहा है। संजीव अब हिमाचल के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। उनका मानना है कि अगर किसान नई तकनीक अपनाएं, वैज्ञानिक तरीके से खेती करें और बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन करें, तो कृषि क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

Scroll to Top