डाक पार्सल कंटेनर में हो रही मवेशियों की तस्करी, लोगों ने पकड़ा कंटेनर
मंडी। 21/08/2025
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जिस कंटेनर का इस्तेमाल डाक और चिट्ठियों की ढुलाई के लिए होता है, उसी में भैंसों और कटड़ों को भरकर ले जाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुंदरनगर उपमंडल के भवाणा टनल के पास देहवी क्षेत्र की है। यहां लोगों ने संदिग्ध हालात में चल रहे डाक पार्सल कंटेनर को रोका। जब कंटेनर खोला गया तो उसमें 17 भैंसें और 8 कटड़े ठूंसे हुए मिले।
जड़ोल पंचायत के वार्ड सदस्य और पशुप्रेमी राज ठाकुर को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी। उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले एपीएमसी नाके पर कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वहां से भाग निकला। इसके बाद लोगों ने पीछा कर भवाणा टनल के पास कंटेनर को पकड़ लिया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंटेनर की जांच की और पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही गुस्साए लोगों ने अपने स्तर पर जांच करते हुए आरोपियों की जमकर क्लास लगा दी और थप्पड़ भी जड़ दिए।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डाक पार्सल कंटेनर का इस्तेमाल पशुओं की तस्करी के लिए कैसे किया जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।