चंबा में मणिमहेश यात्रा पर संकट: 3 दिन बारिश, 50 जगह लैंडस्लाइड, श्रद्धालु फंसे
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा इस बार प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और 50 से ज्यादा जगहों पर लैंडस्लाइड होने से हजारों श्रद्धालु रास्तों में फंसे हुए हैं। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन श्रद्धालु भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
80–90 किलोमीटर पैदल चलकर लौटे श्रद्धालु
यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने हालात की गंभीरता बयां की है। पठानकोट निवासी सुशांत सिंह और राजस्थान से आए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें चंबा तक पहुंचने के लिए 80–90 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
सुशांत ने कहा, “हम बाबा की यात्रा पर गए थे, लेकिन लगातार तीन दिन बारिश हुई। बाइक से भरमौर से 15 किमी आगे तक पहुंचे, फिर लैंडस्लाइड के कारण वाहन छोड़ना पड़ा। इसके बाद पैदल चलते-चलते चंबा पहुंचे।
सत्येंद्र ने बताया कि वह 25 अगस्त को यात्रा पर गए थे और बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। “27 अगस्त को पैदल चलना शुरू किया और जैसे-तैसे चंबा पहुंचे। रास्ते में कई जगह लैंडस्लाइड हुए, अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से रास्ता पार किया।
व्यवस्थाएं फेल, श्रद्धालु परेशान
श्रद्धालुओं का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल रहीं। सत्येंद्र ने कहा, “रास्ते में कहीं खाने-पीने की सही व्यवस्था नहीं थी। चंबा में भी कहा जा रहा है कि प्रशासन ने इंतजाम किए हैं, लेकिन वहां भी हमें होटल में रुकना पड़ा और किराया भी अभी तक चुकाया नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश और लैंडस्लाइड से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और प्रशासन की व्यवस्थाएं जमीन पर नजर नहीं आ रही हैं।