हिमाचल के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल डेस्क/14/09/2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आने वाले दिनों में बारिश लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानी रविवार को प्रदेश के सात जिलों – हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते भूस्खलन, जलभराव और सड़क अवरोध की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 17 सितंबर तक पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान लगातार बारिश होती रहेगी, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी, जिसमें धर्मशाला भी शामिल रहा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है।
हालांकि बारिश से किसानों और बागवानों को फसलों व बागवानी के लिए राहत मिल रही है, लेकिन दूसरी ओर लगातार हो रही बरसात से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, नदियों-नालों के उफान और सड़कें बंद होने जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की जानकारी लगातार लेते रहें।
प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने और आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है। आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने से जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं आम जनता को इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।