NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल में बनी 54 दवाएं फेल, बाजार से स्टॉक होगा वापस

सोलन/29/08/2025

medicine

हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। प्रदेश के सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और ऊना जिलों की 54 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। राज्य दवा नियंत्रक विभाग के मुताबिक, जुलाई माह में जांचे गए सैंपलों की रिपोर्ट अगस्त में आई है, जिसमें हिमाचल की दवाओं के साथ देशभर की कुल 143 दवाइयां फेल पाई गई हैं।

सबसे ज्यादा 41 दवा कंपनियां सोलन जिले से हैं, जबकि सिरमौर की छह, कांगड़ा की पांच और ऊना जिले की दो कंपनियों के सैंपल गुणवत्ता जांच में खरे नहीं उतर सके। इनमें संक्रमण, बुखार, ब्लड प्रेशर, पेट दर्द, एलर्जी, मिर्गी, आंख–कान की दवा, मांसपेशियों की जकड़न और फंगल इंफेक्शन तक की दवाइयां शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बद्दी की एलिफिकेयर कंपनी की गाबा पैंटिन कैप्सूल आईपी-300 के चार सैंपल, कैल्शियम व विटामिन डी-3, झाड़माजरी की बायोजैनेटिक लाइफ साइंस की ब्रूफिन के तीन सैंपल, सोलन की वॉट्स फार्मा की एजेफॉल एक्स टी, बद्दी की कलिंगा हेल्थकेयर की मिग्नैप डी और जोरासैफ-500, रोमा फार्मा की कैल्शियम-मैग्नीशियम-जिंक-डी3 टेबलेट, परवाणू की एनडीबी कंपनी की आई ड्रॉप, मोरपेन की एम्लोपेन 2.0 टेबलेट और सिरमौर की एडबिन फार्मा की अन्सीसेफ-20 टेबलेट फेल हुई हैं।

इसके अलावा, बद्दी की रेबेंटीज हेल्थकेयर, सेंट क्योर प्राइवेट लिमिटेड, एफी ट्रेंलेंटलर्स, झाड़माजरी की लाइफ विजन हेल्थकेयर, सिग्मा सॉफ्टजेल एंड फार्मूलेशन, इनोवा कैप्टेब लिमिटेड, कुमारहट्टी की एजोर्ट लाइफ साइंस, सिरमौर के पांवटा साहिब की लैबोरेट फार्मास्यूटिकल, ऊना की बीटामैक्स कंपनी, हरोली की मेफ्रो ऑर्गेनिक, नाहन की एसबीएस बायोटेक, झाड़माजरी की एसीएमपी लेफिटैक कंपनी, कांगड़ा की सैम्रबीर बायोटैक, नालागढ़ की हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड और कई अन्य कंपनियों के सैंपल भी मानकों पर खरे नहीं उतरे।

राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों की दवाइयां फेल हुई हैं, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और बाजार से इन दवाओं का पूरा स्टॉक वापस मंगवाया जाएगा। साथ ही नियमों के तहत संबंधित कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला हिमाचल की फार्मा इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि बद्दी–बरोटीवाला–नालागढ़ क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब है।

Scroll to Top