NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी शिफ्ट करने की घोषणा पर बवाल

जयराम बोले शिफ्टिंग सीएम बने सुक्खू , पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी किया विरोध

हिमाचल में डबल इंजन सरकार को हराकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक बार फिर विवादों में है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेरचौक स्थित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को सरकाघाट शिफ्ट करने का ऐलान किया है, जिसका विरोध विपक्ष के साथ कांग्रेस नेता भी कर रहे हैं। बल्ह के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है।

विपक्ष नेता जयराम ठाकुर ने सीएम को "शिफ्टिंग सीएम" कहा और आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार नया कुछ नहीं कर पा रही, सिर्फ संस्थान बंद और शिफ्ट कर रही है। सरकार का कहना है कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशियलिटी संस्थान बनाया जाएगा और यूनिवर्सिटी के लिए नया कैंपस तैयार होगा।

बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने इसे "तुगलकी फरमान" बताया और कहा कि बल्ह में पहले से ही यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीन उपलब्ध है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय के लिए सुंदरनगर में भूमि फाइनल की जा चुकी थी। अब इस फैसले पर पार्टी और विपक्ष दोनों से विरोध तेज़ हो गया है।

Scroll to Top