हिमाचल से लापता बच्ची कश्मीर के कुलगाम से सुरक्षित बरामद
मां की हत्या के बाद 17 दिन से थी गुमशुदा
केलांग/01/09/2025
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में 17 दिन से लापता बच्ची अद्विका को आखिरकार पुलिस ने कश्मीर के कुलगाम से सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह बच्ची अपनी मां सपना की हत्या के बाद से लापता थी। सपना की लाश पंजाब के कीरतपुर में निर्वस्त्र हालत में मिली थी, जिसके बाद से बच्ची की तलाश की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, पंजाब और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बच्ची को कुलगाम से बरामद किया। बच्ची को सोमवार शाम तक लाहौल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि बच्ची सही-सलामत है। उन्होंने बताया कि यह सफलता पुलिस और सरकार के सहयोग से मिली है।
अनुराधा राणा ने विधानसभा में मुद्दा उठाने और प्रदेश सरकार व कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के हस्तक्षेप को इस केस के समाधान में अहम बताया। उन्होंने पंजाब के मंत्रियों के साथ समन्वय बनाने के लिए उनका विशेष आभार जताया। विधायक ने यह भी बताया कि बच्ची की बरामदगी की जानकारी प्रशासन को दो दिन पहले ही मिल गई थी, लेकिन परिवार द्वारा पहचान की पुष्टि होने तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया।
क्या है पूरा मामला?
लाहौल-स्पीति के उदयपुर की रहने वाली सपना 4 अगस्त को अपनी बेटी अद्विका के साथ इलाज के लिए कुल्लू गई थी। इसके बाद दोनों लापता हो गईं। 14 अगस्त को सपना की लाश पंजाब के रूपनगर जिले के कीरतपुर के पास मिली थी। शव निर्वस्त्र अवस्था में था। इससे पहले 13 अगस्त को पति की शिकायत पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
सपना के पति ने आरोप लगाया था कि गांव में ढाबा चलाने के दौरान सब्ज़ी सप्लाई करने वाले कुछ पिकअप वाहन चालक अक्सर उसकी पत्नी से बातचीत करते थे और शक है कि उन्हीं लोगों का इस वारदात में हाथ हो सकता है। हालांकि, पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
कुलगाम से बच्ची के सुरक्षित मिलने से परिवार और प्रशासन को राहत मिली है, लेकिन सपना की हत्या के पीछे की असल साजिश और आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।