माननीयों के वेतन-भत्तों व पेंशन में बढ़ोतरी का विधेयक राजभवन पहुँचा
शिमला : माननीयों के वेतन-भत्तों और पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी से जुड़ा विधेयक पिछले सप्ताह राजभवन पहुँच गया है। अब राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा इस पर कब मंजूरी दी जाएगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। यदि वेतन-भत्तों से संबंधित बिल को स्वीकृति मिलती है तो प्रत्येक विधायक का मूल वेतन 55 हजार रुपये से बढ़कर 85 हजार रुपये मासिक हो जाएगा। इस तरह अब एक विधायक को 2.10 लाख रुपये के बजाय 2.75 लाख रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
पूर्व विधायकों की पेंशन में भी संशोधन किया गया है। संशोधन के बाद एक बार विधायक रह चुके व्यक्ति को अब 93,240 रुपये की जगह 1.29 लाख रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होगी। वहीं, कार्यालय भत्ता 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 90 हजार रुपये मासिक कर दिया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र भत्ता, जो पहले 90 हजार रुपये था, उसे बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये कर दिया गया है।
विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन ने माननीयों के वेतन और भत्तों से जुड़े तीन बिल ध्वनिमत से पारित किए थे। इसके बाद कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने में चार महीने का समय लगा। विधानसभा सचिवालय और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने कई दौर की बैठकें कर इन त्रुटियों को सुधारा। अब राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा वेतन वृद्धि से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी।