हिमाचल में मानसून का कहर: कुल्लू में बादल फटा, 15 पंचायतें कटीं, मंडी-कुल्लू में स्कूल बंद
प्रदेश में सड़कें ठप, तीन नेशनल हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे — चंडीगढ़-मनाली, रामपुर-किन्नौर और औट-सैंज समेत 353 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो चुकी हैं।

कुल्लू में तबाही, नाले उफान पर
कुल्लू जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। रविवार रात से हो रही बारिश ने शहर और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। मौहल नाले में बाढ़ और लैंडस्लाइड से कई घरों में मलबा घुस गया। पाहनाला नाले में जलस्तर बढ़ने से एक खोखा बह गया, जबकि दोहरनाला में वाइन शॉप और एक पुलिया बह गई। इसके अलावा बुरेग्रां में भी एक पुलिया बहने की खबर है।
पानी से डूबा स्कूल, गाड़ियां बहीं
कुल्लू के बदाह प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया, जबकि पिरडी क्षेत्र में तीन गाड़ियां बह गईं। भुंतर से रामशिला मार्ग पर गाद आने से सड़क बंद हो गई थी, हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया। खोखन नाले में आई बाढ़ से भुंतर बाजार की कई दुकानों में पानी घुस गया। शुरढ़ चौक के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए।
भवनों में पानी, सड़कें टूटीं
भुंतर में कानूनगो भवन और नशा मुक्ति केंद्र में भी पानी भर गया। लगातार बारिश और भूस्खलन से कई स्थानों पर संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। प्रशासन के अनुसार, राहत और बहाली का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
रशोल में बादल फटा, तीन लोग घायल
मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत रशोल में रविवार शाम बादल फटा। इस घटना में दो घराट और एक पुलिया बह गई। नौरी फाटी कशावरी गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें सो रहे तीन लोग घायल हुए। वहीं, निरमंड उपमंडल के उर्दु, कदेह, कुशवा और कटेर गांव में तीन किचन, एक गौशाला और पांच मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सैंज घाटी का संपर्क टूटा, 15 पंचायतें प्रभावित
कुल्लू-सैंज मार्ग भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है। लाजी से सैंज मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे पांगी क्षेत्र का संपर्क टूट गया है। इस आपदा से करीब 15 पंचायतें पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट गई हैं। ग्रामीणों को आवाजाही और जरूरी सामान की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है।
किसानों-बागवानों की बढ़ी मुश्किलें
कुल्लू जिले में 60 से अधिक सड़कें बंद हैं। इससे किसानों और बागवानों को अपनी फसलें और फल-सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने में भारी कठिनाई हो रही है। कई सड़कें तो पिछले दो महीनों से बंद पड़ी हैं और अब हालात और बिगड़ गए हैं।
मंडी में भारी तबाही, गाड़ियां बहीं
मंडी जिले में भी हालात गंभीर हैं। नदी-नालों के उफान में कई वाहन बह गए। लगातार बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने एहतियातन मंडी सदर उपमंडल के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बंजार और आनी में भी स्कूल बंद
डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। राहत-बचाव कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल बंजार और आनी में सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज से मानसून थोड़ा कमजोर हो सकता है, लेकिन कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। कांगड़ा और चंबा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।