हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, उपायुक्त ने दिए सतर्कता और राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश
धर्मशाला/31/08/2025
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी उपमंडलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी नागरिकों और पर्यटकों को सतर्क रहने, नदी-नालों के समीप न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पड़ने पर यातायात के लिए उन्हें अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए, ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें और अन्य संसाधन पहले से तैनात कर दिए गए हैं।
बैठक में इंदौरा उपमंडल पर विशेष चर्चा हुई, जहां आपदा से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने एसडीएम इंदौरा को निर्देशित किया कि वे प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिवार को असुविधा न हो। साथ ही लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभागों के अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उपायुक्त बैरवा ने बताया कि ब्यास नदी के जल स्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बीबीएमबी को जलस्तर की जानकारी प्रतिदिन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क करें। उन्होंने यह भी बताया कि जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इस बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा, सभी एसडीएम तथा जल शक्ति, लोक निर्माण, कृषि और शिक्षा विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।