NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

आपदा प्रभावित पीड़ितों को लेकर सुक्खू सरकार संवेदनशील नहीं : सुधीर शर्मा

कहा आज चुनाव ही जाएं तो सुक्खू सरकार का होगा तख्ता पलट

धर्मशाला/12/09/2025

sudhir

पूर्व में मंत्री रहे एवं वर्तमान धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सुख्खू सरकार पर आरोप लगाया कि आपदा प्रभावित पीड़ितों को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लगातार आपदा को लेकर हिमाचल सरकार की हर संभव मदद कर रही है, लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार केंद्र से मिल रहे पैसों को आपका प्रभावित पीड़ितों तक पहुंचने में नाकाम हो रही है, इससे पता चलता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के प्रति कितनी संवेदनशील है। ओर प्रशासन कितना कुप्रबन्धक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हिमाचल को एक लाख मकान मिले हैं। पंचायत द्वारा जितने भी मकान बनाने के मामले केंद्र सरकार को भेजें सरकार ने उन्हें मंजूरी प्रदान की। जिसकी पहली किस्त भी सभी लाभार्थियों को जारी हो चुकी है

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि वर्ष 2023 से अब तक केंद्र सरकार हिमाचल को 5,300 करोड़ रुपये की सहायता दे चुकी है और मौजूदा आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राहत पैकेज दिया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री यह कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि मदद कम मिली है। उन्होंने कहा कि यह बयानबाजी तर्कहीन और गैरजिम्मेदाराना है। केंद्र से इतनी बड़ी मदद मिलने के बावजूद उसे सही ढंग से प्रभावितों तक पहुंचाना सुक्खू सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे निभाने में वह असफल रही है।

यह पहला अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री ने आपदा के तुरंत बाद प्रदेश का दौरा किया, प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और धर्मशाला में पीड़ितों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में आज ही चुनाव हो जाएं तो सुक्खू सरकार का तख्ता पलट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब भी मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछे जाते हैं, तो वे गलत आंकड़े पेश कर सदन को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा जब से प्रदेश में सुक्खू सरकार सत्ता में आई है हर तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में रोबट सर्जरी की शुरुआत करने पहुंचे हैं,अच्छा होता इससे पहले सुक्खू सरकार टांडा मेडिकल कॉलेज में रिक्त पड़े डॉक्टरों की नियुक्तियां करते तथा पर्याप्त स्टाफ मेडिकल कालेज को देते।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु व ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा उपस्थित रहे।

Scroll to Top