NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल विधानसभा में आपदा पर हंगामा: विपक्ष ने सीएम की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल

vidhansabha

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के नौवें दिन विपक्ष ने प्रदेश में जारी आपदा और राहत कार्यों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के विधायक हंसराज, जनक राज और डीएस ठाकुर ने चंबा समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि विधायकों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाए और सदन की कार्यवाही स्थगित कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में पूरी ताकत लगाई जाए।

सीएम की गैर मौजूदगी पर तीखे सवाल
विपक्ष ने आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। विपक्ष का आरोप था कि प्रदेश में भीषण प्राकृतिक आपदा आई हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री बिहार में राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि “मुख्यमंत्री को इस समय प्रदेश में रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें लोगों की चिंता नहीं है।”

विपक्षी विधायकों की मांग
भरमौर विधायक जनक राज ने कहा कि ऐसे समय में विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों के बीच होने चाहिए ताकि मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि “लोगों ने ही हमें विधानसभा भेजा है, इसलिए जब जनता संकट में है तो सदन को स्थगित कर हमें उनके बीच जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विधानसभा सत्र के लिए तैनात पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमले को रेस्क्यू कार्यों में लगाया जाना चाहिए।

हंगामे के बीच सदन स्थगित

सीएम की गैरमौजूदगी और आपदा राहत कार्यों को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। हालात इतने बिगड़े कि विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Scroll to Top