NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अगले 72 घंटे हिमाचल में मौसम रहेगा खराब, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

weather

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। अब मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पौंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा और बढ़ गया है।

किन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट?

29 अगस्त (शुक्रवार): ऊना, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले।

30 अगस्त (शनिवार): ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला।

31 अगस्त (रविवार): ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर।

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। ऐसे में लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे नदियों-नालों के किनारे न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Scroll to Top