कनाडा में डरोह के युवक की संदिग्ध हालात में मौत
डरोह/06/09/2025
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत डरोह से सटे गांव देवी के निवासी 30 वर्षीय आशीष चौधरी की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। आशीष करीब एक वर्ष पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और वहां पढ़ाई कर रहा था। दो महीने पहले ही उसकी पढ़ाई पूरी हुई थी और वह नौकरी करने लगा था। इसी बीच उसने वीजा बढ़ाने के लिए भी आवेदन कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को आशीष की अपनी मां चंपा रानी से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। शनिवार सुबह कनाडा से आए फोन ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, जब उन्हें आशीष की मौत की खबर मिली।
बताया जा रहा है कि आशीष का दोस्त, जो वहीं कनाडा में नौकरी करता है, कई बार उससे संपर्क न होने पर उसके कमरे में गया। वहां दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर आशीष का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।
कनाडा पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, वहीं आशीष का परिवार लगातार कनाडा एंबेसी से संपर्क कर रहा है ताकि शव को भारत लाया जा सके। इस घटना से पूरा परिवार गहरे शोक में है और गांव में भी मातम छाया हुआ है।