हिमाचल की बेटी रवितनया शर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की मजबूत दावेदार
देवभूमि हिमाचल की बेटी रवितनया शर्मा, शिमला की रहने वाली, इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। पिता प्रो. प्रमोद शर्मा (HPU) और माता कंचन शर्मा (जलशक्ति विभाग) की यह होनहार बेटी आज मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की सबसे मज़बूत दावेदार मानी जा रही है।
शिमला में पढ़ाई करने वाली रवितनया ने बचपन से ही मॉडलिंग, फैशन शो और समाजसेवा में अपनी पहचान बनाई। प्रतियोगिता में देशभर की 53 फाइनलिस्ट्स में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप-5 में जगह बनाई है और बेस्ट स्पीकर्स की सूची में भी शामिल हुई हैं।
रवितनया का कहना है कि उनका सफर सिर्फ़ ग्लैमर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे इस मंच का उपयोग शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए करना चाहती हैं।
16 साल की उम्र से शुरू हुआ उनका सफर आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। अंतरराष्ट्रीय समीक्षक भी उनके व्यक्तित्व और विचारों से प्रभावित हैं। अब सबकी नज़र इस पर है कि क्या रवितनया शर्मा भारत के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीत पाएंगी।