NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पूर्व अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता ने नशा निवारण बोर्ड की नियुक्तियों पर उठाए सवाल

image

शिमला : हिमाचल सरकार द्वारा नशा निवारण बोर्ड में की गई नियुक्तियों पर नारकोटिक्स ब्यूरो कंट्रोल के पूर्व अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश ने सवाल खड़े किए हैं। विदित रहे कि सरकार ने नशा निवारण बोर्ड में नरेश कुमार की संयोजक एवं सलाहकार और संजय भारद्वाज की बतौर डिप्टी संयोजक नियुक्ति की है। दोनों ही छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। ओम प्रकाश ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड राजनीति की भैंट चढ़ा दिया गया और प्रदेश को नशे की भेंट चढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बात वह पिछले 27 वर्षों के अनुभवों से लैस एक विषय विशेषज्ञ होने के नाते कह रहा हैं। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी क्या बात रही कि प्रदेश सरकार को समग्रता से समझ रखने वाला एक भी विषय विशेषज्ञ संयोजक एवं सलाहकार के दायित्व को निभाने लिए नहीं मिला और सरकार ने दो दो विशेषज्ञ रहित नियुक्तियां कर दी ! हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे उन से कोई व्यक्तिगत आपत्ति नहीं है और मैं दोनों नियुक्त किए गए व्यक्तियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। वहीं उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के टर्म्स ऑफ़ रेफ़रेंस को समझ भी पाएंगे और अंतर राष्ट्रीय स्तर ( यूएन स्तर) से प्रदेश के लिए कार्यक्रम और फंडिंग ले आ सकेंगे ? क्या उनको ड्रग प्रिवेंशन स्ट्रेटेजी समझ में आ जाएगी ? उनका कहा कि आख़िर क्या कारण है कि राज्य सरकार नशे संबंधित विषयों को गंभीरता से देखना ही नहीं चाहती? क्या हमारे युवा बच्चों को हम उज्जवल भविष्य नहीं देना चाहते ? उन्होंने कहा कि मैं एक पिता होने के नाते भी यह प्रश्न वर्तमान सरकार से पूछना चाहता हूँ और समस्त हिमाचल वासी सरकार से इन प्रश्नों का उत्तर चाहते हैं।

Scroll to Top