NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बरसात ने बिगाड़ा कुल्लू-मनाली का पर्यटन कारोबार, 80% होटल खाली

kullu manali

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान हो रही भारी बारिश और बार-बार हो रहे भूस्खलन ने पर्यटन कारोबार को बड़ा झटका दिया है। जून के अंत से शुरू हुई लगातार बारिश के कारण न सिर्फ बागवानी बल्कि पर्यटन सीजन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण, कसोल, बंजार और सैंज जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल इन दिनों सूने पड़े हैं। जिला कुल्लू में होटल ऑक्युपेंसी घटकर मात्र 20% रह गई है। कई होटल संचालकों ने स्टाफ को दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया है और अब सितंबर के बाद ही उन्हें वापस बुलाने की योजना है। होटल कारोबारी मुकेश ठाकुर, दिनेश शर्मा और राकेश शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया पर मनाली से जुड़ी भ्रामक वीडियो भी पर्यटन को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिससे लोग अपनी यात्रा रद्द कर देते हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंडी-मनाली सड़क मार्ग पर फोरलेन निर्माण के दौरान बार-बार हो रहे भूस्खलन से यातायात प्रभावित है। इससे मनाली-लेह मार्ग पर भी सैलानियों की आवाजाही थम गई है। हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मनाली के महासचिव अंकित चंकी के अनुसार, इस सीजन में 3000 से अधिक टैक्सियां खड़ी हैं और ऑपरेटरों के लिए बैंक किश्त चुकाना मुश्किल हो गया है। पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों पर 20% से 40% तक की छूट की घोषणा की है। मनाली में निगम के डीजीएम बीएस ओक्टा ने बताया कि खराब मौसम और भूस्खलन के बावजूद सैलानियों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है, ताकि वे पहाड़ों के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकें।

Scroll to Top