NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मुख्यमंत्री ने टांडा मेडिकल कॉलेज में रॉबोटिक सर्जरी सुविधा का शुभारम्भ

बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 60 करने की घोषणा

धर्मशाला | 12/09/2025

cm sukhu

धर्मशाला | मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में 30 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित रॉबोटिक सर्जरी सुविधा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री का स्वयं इस सुविधा का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर टांडा नहीं उतर सका।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर आधुनिक तकनीकयुक्त विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिमला के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी, चमयाणा में भी रॉबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और स्वास्थ्य संस्थानों में निरंतर आधुनिक तकनीकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। भविष्य में भी इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि टांडा मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी ताकि मरीजों को जांच के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टांडा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 60 करने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि हमीरपुर, चंबा, नेरचौक और नाहन मेडिकल कॉलेजों में भी रॉबोटिक सर्जरी की सुविधा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 150 से 200 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती और 50 ऑपरेशन थिएटर रेडियोग्राफर पदों के सृजन की भी घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार हो सके।


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड उपाध्यक्ष आर.एस. बाली, विधायक संजय रत्तन, किशोरी लाल और आशीष बुटेल, एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व विधायक अजय महाजन और सुरेंद्र काकू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के साथ चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया जुड़े। वहीं टांडा में उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्तन और प्रधानाचार्य डॉ. मिलाप शर्मा भी मौजूद रहे।

Scroll to Top