NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कांग्रेस की संकीर्ण राजनीति उजागर, पीएम मोदी को धन्यवाद देने से किया परहेज़ : रणधीर शर्मा

शिमला/11/09/2025

शिमला: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता और बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत पैकेज देने के बाद भी कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद नहीं किया। यह रवैया उनकी संकीर्ण मानसिकता और निम्न स्तरीय राजनीति को दर्शाता है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा ऐतिहासिक रहा। उन्होंने हवाई सर्वे कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दुख-दर्द साझा किया। इसके बाद पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने केवल इतना ही नहीं किया, बल्कि बाढ़ में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही जिनके मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उनकी जिओ-टेकिंग कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें सहायता राशि दी जाएगी। क्षतिग्रस्त स्कूलों की भी जिओ-टेकिंग कर केंद्र सरकार उनकी मरम्मत और निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावितों के लिए एसडीआरएफ की सहायता राशि जारी करने और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जल्द जारी करने की भी घोषणा की। भाजपा ने इन सभी घोषणाओं का स्वागत किया और कहा कि यह हिमाचल के लिए बड़े राहत पैकेज जैसा है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि आवश्यकता थी कि कांग्रेस सरकार खुले दिल से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करती, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीगण प्रधानमंत्री के इस योगदान पर भी किंतु-परंतु कर रहे हैं। इससे यह साफ है कि कांग्रेस नेताओं ने अपनी संकीर्ण मानसिकता और निम्न स्तरीय राजनीति का परिचय दिया है, जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है

Scroll to Top