हिमाचल पुलिस को मिली एनएसजी से विशेष सुरक्षा प्रशिक्षण: महिला व पुरुष जवानों के लिए नई दिशा
डरोह/30/08/2025
हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर सामने आया, जब उन्हें पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) डरोह में आयोजित किया गया, जो कि पुलिस बल की सुरक्षा की मजबूती और क्षमता को बढ़ाने के लिए था। यह प्रशिक्षण 18 से 30 अगस्त तक चला और इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ड्यूटी के लिए तैयार करना था।
इस कार्यक्रम में कुल 41 जवानों ने भाग लिया, जिनमें 9 महिला और 32 पुरुष प्रशिक्षु शामिल थे। एनएसजी की टीम द्वारा प्रशिक्षित इन जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों, हथियारों के इस्तेमाल और आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान, एनएसजी के प्रशिक्षकों ने पीएसओ ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी जोर दिया, ताकि जवान अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सकें।
पीटीसी डरोह के एसपी का बयान
पीटीसी डरोह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद चौधरी ने इस प्रशिक्षण को प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह पहली बार है जब एनएसजी का इतना उच्चस्तरीय प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया। उन्होंने खासतौर पर महिला पुलिस कर्मियों की भागीदारी को सराहा और इसे कार्यक्रम की विशेषता बताया। उनका कहना था, "हमें गर्व है कि हमारे जवान अब आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे और प्रदेश में शांति और सुरक्षा का स्तर भी बेहतर होगा।"
एनएसजी टीम कमांडर का महत्वाकांक्षी संदेश
एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर मानेसर के टीम कमांडर, प्रवीण कुमार (डीएसपी), ने इस प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएसजी की भूमिका देश की सुरक्षा में अहम है, और जब पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है, तो इससे पूरे पुलिस बल को एक नई ताकत मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी एनएसजी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में तैनात कमांडो को प्रशिक्षित किया है। अब हिमाचल प्रदेश के पुलिस कर्मी भी इस स्तर पर प्रशिक्षित हो चुके हैं, जो उन्हें भविष्य में किसी भी सुरक्षा स्थिति का सामना करने में सक्षम बनाएगा।