NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

जयराम ठाकुर का चंबा दौरा, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

चंबा/10/09/2025

jai ram thakur

चंबा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित चंबा जिले के भटियात और डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी वे गए, वहां न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ है बल्कि आम लोगों के घर, बाग-बगीचे और पशुधन भी तबाह हुए हैं। बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं लेकिन अब रहने योग्य नहीं बचे। प्रभावितों ने प्रशासन पर लापरवाही और भेदभाव के आरोप लगाए, जिस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी स्थिति में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की समस्या सीधे उन्हें बताएं ताकि इसे सरकार के समक्ष उठाया जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी आपदा प्रभावितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से सख्ती से कहा कि राहत पहुंचाने में लापरवाही या भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार से जो भी आर्थिक सहायता मिल रही है, वह प्रभावशाली लोगों तक न जाकर सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने भटियात क्षेत्र के ककीरा, तनु हट्टी, मेल और ककडार सहित डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सिमडी गांव का दौरा किया और वहां लोगों की शिकायतें सुनीं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कई जगह जमीन धंस रही है और पूरे-पूरे गांव खतरे में हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन समय पर मदद नहीं पहुंचा पा रहा। कहीं पटवारी तक प्रभावित गांवों में नहीं पहुंचे हैं, तो कहीं बड़े अधिकारी लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहे। इस रवैए के कारण प्रभावित परिवार सरकार की मदद से भी वंचित रह रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर आपदा के समय तत्काल सहयोग नहीं मिलेगा तो ऐसे सहयोग का क्या अर्थ रह जाएगा।

इस मौके पर जयराम ठाकुर के साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक विपिन परमार, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर, डॉ. जनक राज, पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल सहित कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।

Scroll to Top