कुल्लू में आपदा प्रभावितों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सरकार की नाकामी पर जताया नाराज़गी
कुल्लू : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज कुल्लू के अखाड़ा बाजार और इनर अखाड़ा बाजार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों से मिलकर उनकी स्थिति जाना। इस दौरान उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखी आलोचना की।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार 2023 की आपदा से कोई सबक नहीं सीख सकी और अब भी प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। “दो साल से कट और मलबा वहीं पड़ा हुआ है, जहां प्रभावित हुए थे। सरकार ने बहुत सारी जगहों पर कोई सुध नहीं ली,” उन्होंने कहा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय केंद्र सरकार को कोसने में लगे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार ने 2023 में केंद्र से मिली 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि सही तरीके से आपदा प्रभावितों और राहत कार्यों पर खर्च की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया और कहा, “यदि हमसे कोई गलती हुई है तो देवी-देवता हमें क्षमा करें। अब राजनीति छोड़कर सरकार को प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि आपदा से निपटने और लोगों को राहत देने का है।”
इस अवसर पर भाजपा के नेता महेश्वर सिंह, मंत्री गोबिंद ठाकुर, बंजारा विधायक सुरेंद्र शौरी, बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, कुल्लू भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर समेत अन्य स्थानीय नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।