झीड़ी नेचर पार्क के पास बस पर गिरा पत्थर, बच्ची घायल
नगवाईं /12/09/2025
कुल्लू जिले के झीड़ी नेचर पार्क के पास वीरवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। मनाली से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी बस पर अचानक पहाड़ी से एक तेज रफ्तार पत्थर गिर गया। पत्थर सीधे बस से टकराया जिससे बस के दो शीशे चकनाचूर हो गए और उसमें सवार एक नन्हीं बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय बस में सवार एक युवक पहाड़ी से गिरते मलबे की वीडियो बना रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार में आया एक बड़ा पत्थर बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों में दहशत फैल गई। हादसे के बावजूद चालक ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस को नगवाईं अस्पताल पहुंचाया। यहां बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे गंभीर हालत में कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि झीड़ी से पंडोह तक का सफर लगातार खतरनाक बना हुआ है। आए दिन यहां भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। साफ मौसम में भी पहाड़ दरकने से हादसों का खतरा बना रहता है। मंडी से कुल्लू के बीच का सफर यात्रियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।