NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

फर्जी दस्तावेज़ के सहारे एमबीबीएस में दाखिला लेने पहुंची युवती, कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा में पकड़ा गया मामला

कांगड़ा - 20/08/2025

tanda


कांगड़ा। कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती फर्जी प्रमाणपत्र लेकर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने पहुंची। यह मामला मंगलवार को सामने आया। युवती हमीरपुर की बताई जा रही है और उसने प्रवेश के लिए अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी (एमएसआरयू) द्वारा जारी मेरिट नंबर 108 और अरसोला साहनी के नाम से जारी सूची का हवाला दिया। लेकिन जांच में पूरा मामला फर्जी निकला।

शिकायत दर्ज, कॉलेज प्रशासन सख्त
कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा प्रशासन ने फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने बताया कि छंटनी कमेटी की जांच में पता चला कि जिस सूची का हवाला दिया जा रहा है, वह अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से जारी असली सूची से मेल नहीं खाती। सूची में दर्ज नाम और विवरण यूनिवर्सिटी की अधिकृत जानकारी से अलग पाए गए।

कई दस्तावेज़ संदिग्ध
जांच के दौरान पाया गया कि न केवल मेरिट सूची बल्कि युवती द्वारा प्रस्तुत अन्य दस्तावेज़ भी संदिग्ध हैं। कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा प्रशासन ने इन्हें तुरंत खारिज कर दिया और पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की।

कमेटी की जांच में खुली पोल
प्रवेश की छंटनी कमेटी के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही दस्तावेज़ संदिग्ध पाए गए। इसमें कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीन कुमार, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजीव, मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतल प्रपूर्ण और स्टैटिस्टिक्स विभाग के गुरमीत सिंह भी शामिल थे।

कड़े निर्देश कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की किसी भी फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी प्रवेशार्थियों को चेतावनी दी गई है कि वे केवल अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।

शिक्षा जगत में चर्चा इस घटना के बाद शिक्षा जगत और मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते यह फर्जीवाड़ा पकड़ा नहीं जाता तो यह मेडिकल शिक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता था

Scroll to Top