NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

प्रधानमंत्री 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड दौरे पर

वाराणसी में मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान वे वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर शामिल हैं।

वाराणसी शिखर सम्मेलन भारत और मॉरीशस के स्थायी सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों को रेखांकित करेगा और दोनों देशों की साझा समृद्धि एवं स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक माहौल पर आधारित है, जब दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचेंगे और शाम लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे वे अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की गति और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे के दौरान मॉरीशस को हिंद महासागर क्षेत्र में एक मूल्यवान साझेदार और घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी बताया। उन्होंने कहा कि भारत का ‘महासागर दृष्टिकोण’ और ‘पड़ोसी पहले’ नीति में मॉरीशस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दौरे को दोनों देशों के बीच स्थायी सहयोग और साझा समृद्धि की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Scroll to Top