शिमला के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र लापता, मालरोड से लौटे नहीं; पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
अपहरण की आशंका, करनाल, मोहाली और कुल्लू के रहने वाले हैं छात्र
शिमला। राजधानी शिमला के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र शनिवार को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह सभी छात्र आउटिंग डे पर खरीदारी करने मालरोड गए थे, लेकिन वापसी के समय अपने साथियों के साथ स्कूल नहीं लौटे। लापता बच्चों में छठी कक्षा में पढ़ने वाले करनाल, मोहाली और कुल्लू के रहने वाले छात्र शामिल हैं।
पुलिस ने जताई अपहरण की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। शिमला के शोघी की ओर और आसपास जाने वाली गाड़ियों को रोककर जांच की जा रही है। देर रात तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि बच्चे या तो रास्ता भटक गए हैं या फिर उनके अपहरण की संभावना हो सकती है।
दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क
एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और दिल्ली व हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत सौंप दी है।