कोटखाई में युवक अंकुश चौहान को रास्ते में मिला तेंदुए का बच्चा, पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले।
शिमला : कोटखाई के एक युवक ने अपनी इंसानियत और हिम्मत से सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अंकुश चौहान नाम का युवक अपनी गाड़ी में एक नन्हा तेंदुए का बच्चा लेकर बैठा दिख रहा है।
घटना तब हुई जब अंकुश रास्ते में जा रहा था और उसने सड़क किनारे इस मासूम तेंदुए के बच्चे को देखा। बिना समय गंवाए, उसने गाड़ी रोकी और बड़ी नर्मी से उसे अपनी गोद में उठा लिया। वीडियो में अंकुश कहते हुए सुनाई देता है —
"बेटा, मैं आपको सुरक्षित जगह ले जाऊंगा… डरो मत।"
अंकुश ने बिना किसी डर या लालच के इस जंगली मेहमान को वन विभाग को सौंप दिया, ताकि उसे सुरक्षित रूप से जंगल में वापस छोड़ा जा सके।