लकड़ी के पुल से फिसलकर खड्ड में बहा ग्रामीण, मौत
सिराज घाटी। 30 जून को आई आपदा के बाद सिराज घाटी में कई पुल और रास्ते बह गए हैं, जिससे ग्रामीणों की जिंदगी लगातार खतरे में बनी हुई है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत रोड के अंतर्गत भानवास गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय ग्रामीण पूर्ण चंद लकड़ी के अस्थायी पुल से गुजर रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव वाली खड्ड में गिर गए। पानी के तेज बहाव में वे करीब 100 मीटर तक बहते चले गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और जंजैहली अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिराज में कई जगह ग्रामीण खुद ही अस्थायी पुल बना रहे हैं, लेकिन इनमें से कई पुल बिना रेलिंग के हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और एक निर्दोष ग्रामीण की जान चली गई।
इस दुखद घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा— "सराज विधानसभा क्षेत्र के भनवास निवासी श्री पूर्ण चंद जी की हाल ही में अस्थायी लकड़ी की पुलिया को पार करते समय गिरने से हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"
एसडीएम शुनाग रमेश कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।