भारी बारिश और भूस्खलन से वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी कि भवन और ट्रैक पर लगातार हो रही बारिश और कई जगह भूस्खलन से श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक संचार माध्यमों से ही यात्रा संबंधी अपडेट प्राप्त करें और किसी भी अफवाह से बचें।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से मंदिर तक जाने वाले मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गए हैं। वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगह भूस्खलन और सड़क धंसने से बाधित है। इससे न केवल तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है बल्कि स्थानीय व्यवसायों पर भी गंभीर असर पड़ा है, क्योंकि कटरा और आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था काफी हद तक इस यात्रा पर निर्भर है।
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के धैर्य और समझदारी के लिए आभार जताते हुए कहा है कि यात्रा को दोबारा शुरू करने का निर्णय केवल सुरक्षा की स्थिति सामान्य होने पर ही लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पवित्र तीर्थयात्रा की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक बड़े भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई श्रद्धालु घायल हुए थे। तब से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा बार-बार प्रभावित हो रही है। इस वजह से श्रद्धालु और स्थानीय लोग अब प्रशासन और श्राइन बोर्ड की अगली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं कि यात्रा कब दोबारा शुरू होगी।