NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू की लगघाटी में बादल फटने से तबाही, तीन दुकानें और पुल बहे, स्कूल-कॉलेज बंद

kullu

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी के कनौण गांव की ऊंची पहाड़ी पर सोमवार देर रात करीब ढाई बजे बादल फटने से फ्लैश फ्लड आ गया। तेज़ बाढ़ की चपेट में आने से कनौण में तीन दुकानें बह गईं। इसके अलावा बाढ़ ने लोगों की ज़मीनों, बाग–बगीचों और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। सरवरी खड्ड में जलस्तर अचानक बढ़ने से हालात और बिगड़ गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कनौण गांव में बूबू नाले पर बना पुल बह गया, जिससे ग्रामीणों का संपर्क कट गया है। एक युवक ने बताया कि पूरी रात वे लोग सो नहीं पाए और सुबह होते ही पता चला कि तीन दुकानों का नामोनिशान मिट चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।

उधर, जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए बंजार और कुल्लू सदर क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त कुल्लू एस. रवीश (IAS) ने बताया कि बादल फटने, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के चलते कई जगह सड़कें बाधित हैं और पुल बह गए हैं।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कुल्लू जिले के लिए 19 अगस्त 2025 को येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

Scroll to Top