NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

आपदा प्रभावित मंडी दौरे पर केंद्रीय मंत्री, सांसद कंगना रनौत की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

मंडी/14/09/2025

KAGNA

मंडी। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से मंडी संसदीय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिले में तबाही का आलम है। जान-माल की भारी क्षति के बीच राहत और पुनर्वास कार्य जारी हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं, लेकिन मंडी से सांसद कंगना रनौत का नज़र न आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

चुनाव के समय वोट मांगने के लिए बार-बार क्षेत्र में पहुंचने वाली कंगना रनौत अब आपदा के कठिन दौर में दिखाई नहीं दे रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनता ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर दिल्ली भेजा है, लेकिन जब क्षेत्र प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है, तब उनकी मौजूदगी सबसे अधिक जरूरी थी।

आपदा से मंडी संसदीय क्षेत्र के मंडी, कुल्लू, लाहुल, किन्नौर, बिलासपुर, कांगड़ा, सराज और अन्य क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, मंडी संसदीय क्षेत्र में 1187 सड़कें, 1175 पेयजल योजनाएं और 117 बिजली आपूर्ति योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों को आने-जाने और पीने के पानी तक की भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। सड़कों के टूटने, पुल बहने और भूस्खलन की घटनाओं से अब तक करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया जा चुका है।

केंद्रीय मंत्री द्वारा किए जा रहे दौरों के बीच कंगना रनौत की गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष और आम जनता लगातार सवाल उठा रही है। लोगों का कहना है कि सांसद का दायित्व केवल चुनाव तक सीमित नहीं होता, बल्कि आपदा और संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़े होना भी उतना ही जरूरी है।

रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडी और कुल्लू जिलों में क्षतिग्रस्त सड़कों और राजमार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाएगी।
हालांकि, सांसद कंगना रनौत का कहना है कि वे संसद सत्र की वजह से दिल्ली में व्यस्त थीं और इसी कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं कर सकीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार प्रदेश की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हरसंभव सहयोग कर रही है।

इस बीच कांग्रेस नेताओं ने भी सांसद कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता आपदा से जूझ रही है, तब उनका क्षेत्र में न होना गंभीर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि सांसद को जल्द से जल्द क्षेत्र का दौरा कर जनता का हालचाल लेना चाहिए।

Scroll to Top