NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नेपाल की पूर्व CJI सुशीला कार्की बोलीं – पीएम मोदी से प्रभावित, गंगा की यादें आज भी ताजा

काठमांडू/11/09/2025

nepal cggi

नेपाल में जारी राजनीतिक संकट और विरोध प्रदर्शनों के बीच देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकीं सुशीला कार्की (73) ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपने विचार रखे। कार्की ने भारत के प्रति गहरी आत्मीयता जताते हुए कहा कि वे मोदी जी की कार्यशैली और उनके काम से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नाम लेते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक प्रणाम करती हूं। कार्की ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और नेपाल के रिश्ते सिर्फ सरकारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दोनों देशों की जनता, परिवारों और संस्कृति के बीच गहरी आत्मीयता और भाईचारा है।

कार्की ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मामलों की बात होती है तो देश आपसी सहयोग और नीतियों पर टिके रहते हैं, लेकिन भारत-नेपाल के संबंध इससे कहीं अधिक गहरे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच का रिश्ता परिवार और भाईचारे जैसा है। उन्होंने भारतीय नेताओं के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि वे भारतीय नेताओं से प्रभावित हैं और उन्हें भाई-बहन मानती हैं।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने अपने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दिनों को याद करते हुए कहा कि गंगा नदी की यादें आज भी उनके दिल में बसी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने वहां से मास्टर डिग्री हासिल की और गंगा किनारे छात्रावास में रहकर पढ़ाई की। गंगा के तट पर बिताए समय और अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब उनकी जिंदगी की अमूल्य स्मृतियां हैं।

सुशीला कार्की ने नेपाल की मौजूदा स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने हाल ही में हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि 30 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 1000 से अधिक घायल हुए हैं। उन्होंने आंदोलन में शहीद हुए परिवारों के प्रति संवेदना जताई और सरकार से न्याय व सहायता की अपील की। कार्की ने कहा कि नेपाल की नई पीढ़ी (Gen Z) लोकतंत्र और स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ रही है और यही भविष्य की ताकत है।

उन्होंने भारत की भूमिका पर भी जोर देते हुए कहा कि भारत ने हमेशा नेपाल की मदद की है और यह संबंध अटूट है। जब भी नेपाल किसी संकट से गुजरता है, भारत सबसे पहले सहायता करता है। कार्की ने भारतीय सेना द्वारा नेपाल में किए गए राहत कार्यों और मदद का विशेष रूप से जिक्र किया।

कुल मिलाकर, सुशीला कार्की ने पीएम मोदी की प्रशंसा, भारत-नेपाल के गहरे रिश्तों, अपने छात्र जीवन की यादों और नेपाल के मौजूदा संकट पर बेबाक राय रखी।

Scroll to Top