NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारत महान देश, मोदी मेरे अच्छे दोस्त: ट्रंप

वाशिंगटन/10/09/2025

modidonald

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारत को एक "महान देश" बताते हुए कहा कि पीएम मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और आने वाले समय में अमेरिका भारत के साथ व्यापार वार्ता को जारी रखेगा। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल के महीनों में उन्होंने भारत की नीतियों पर तीखे हमले किए थे और यहां तक कहा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों सौंप दिया है। इस बयान को भारत-अमेरिका रिश्तों में सुधार का संकेत माना जा रहा है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं को लेकर बातचीत लगातार जारी रहेगी। ट्रंप ने लिखा, “मुझे खुशी है कि आने वाले हफ्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत का इंतजार कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के बीच यह वार्ता सफल नतीजे लेकर पहुंचेगी।”

ट्रंप का यह रुख इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाने और तेल आयात को लेकर सख्त बयान दिए थे। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते "एकतरफा" हैं। हालांकि अब उनका नरम रुख दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक रिश्तों में सुधार की संभावनाओं को मजबूत करता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका संबंधों के लिए यह बयान एक सकारात्मक संदेश है। बीते कुछ समय से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को लेकर कई मतभेद सामने आए थे, लेकिन अब उम्मीद है कि वार्ता के जरिए इन बाधाओं को दूर किया जा सकेगा। ट्रंप ने पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को एक महान नेता बताया था और कहा था कि भारत-अमेरिका की दोस्ती हमेशा मजबूत बनी रहेगी। उनका ताजा बयान इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Scroll to Top