इमरान खान की बहन अलीमा खान पर जेल के बाहर फेंका गया अंडा, 2 महिलाएं गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान उस समय अजीबोगरीब स्थिति का शिकार हो गईं जब किसी ने उन पर अंडा फेंक दिया। यह घटना तोशाखाना केस की सुनवाई के बाद अदियाला जेल के बाहर हुई, जब अलीमा मीडिया से बातचीत कर रही थीं।
घटना कैसे हुई
वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि अंडा अलीमा की ठुड्डी पर लगा और फिर उनके कपड़ों पर जा गिरा। इस दौरान एक महिला की आवाज आई – “ये हरकत किसने की? कौन है ये?”। अचानक हुई इस हरकत से अलीमा काफी हैरान दिखीं।
हालांकि उन्होंने शांत रहते हुए जवाब दिया – “कोई बात नहीं, जाने दो।” उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दो महिलाएं गिरफ्तार
पुलिस ने अंडा फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की समर्थक बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना तब हुई जब अलीमा ने प्रेस से एक सवाल को टाल दिया, जिसके बाद यह हरकत की गई।