iPhone 17 सीरीज लॉन्च: चार नए मॉडल्स, दमदार फीचर्स और कीमतें घोषित
एप्पल ने 9 सितंबर की रात आयोजित Apple Event 2025 में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया। इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल पेश किए हैं – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। खास बात यह है कि इस बार पूरे लाइनअप में 120Hz ProMotion डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने पहली बार iPhone 17 Air नाम का नया मॉडल पेश किया है, जिसने पुराने Plus मॉडल की जगह ली है। स्मार्टफोन के साथ ही एप्पल ने Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE और AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए।
iPhone 17
स्टैंडर्ड iPhone 17 को इस बार बड़े अपग्रेड्स मिले हैं। इसमें 6.3 इंच की Super Retina XD डिस्प्ले दी गई है, जिसे नए Ceramic Shield 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से तीन गुना बेहतर स्क्रैच-रेसिस्टेंस देता है। iPhone 17 में नई A19 चिप दी गई है और अब बेस स्टोरेज 256GB से शुरू होती है, जो पिछले जनरेशन से दोगुनी है। इसमें नया Centre Stage फ्रंट कैमरा, 48MP Fusion मेन कैमरा, ऑप्टिकल-क्वालिटी 2x Telephoto और 48MP Ultra Wide कैमरा दिया गया है, जो मैक्रो फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। यह फोन ब्लैक, लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगा। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत $799 और भारत में ₹82,900 रखी गई है।
iPhone 17 Air
इस साल पेश हुआ नया iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। 5.6mm की मोटाई के साथ यह दुनिया का सबसे पतला स्लैब-स्टाइल फोन भी बन गया है, जिसने Galaxy S25 Edge के 5.8mm फॉर्म फैक्टर को पीछे छोड़ दिया। इसमें 6.5 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट और टाइटेनियम बॉडी दी गई है। iPhone 17 Air में A19 Pro, N1 और C1X चिप्स शामिल हैं। कैमरा सेटअप में 48MP Fusion मेन कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत $999 और भारत में ₹1,19,900 है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को और भी एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों में नई A19 Pro चिप और वेपर चेंबर तकनीक दी गई है, जिससे परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों में जबरदस्त सुधार हुआ है। इन मॉडलों में तीन 48MP Fusion कैमरे दिए गए हैं – मेन, अल्ट्रा वाइड और नया टेलीफोटो कैमरा। Pro Max मॉडल में 8x ज़ूम की क्षमता भी मिलती है। दोनों में 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
ये मॉडल फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास बनाए गए हैं। इनमें ProRes RAW, Apple Log 2 और genlock जैसे इंडस्ट्री-फर्स्ट वीडियो टूल्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इनमें पीछे Ceramic Shield और आगे Ceramic Shield 2 दिया गया है। दोनों मॉडल डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध हैं। अमेरिका में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 (भारत में ₹1,34,900) और iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत $1,199 (भारत में ₹1,49,900) रखी गई है।
भारत में कीमतें
iPhone 17 (256GB): ₹82,900
iPhone 17 Air (256GB): ₹1,19,900
iPhone 17 Pro (256GB): ₹1,34,900
iPhone 17 Pro Max (256GB): ₹1,49,900
उपलब्धता
नए iPhone 17 मॉडल्स के प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और यह बाजार में 19 सितंबर 2025 से उपलब्ध होंगे।