NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों की एकजुटता पर बोले शाहबाज शरीफ

इस्लामाबाद/12/09/2025

pak pm

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कतर दौरे के दौरान इजरायल की आक्रामकता और हालिया हमलों को लेकर चिंता जाहिर की और मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता तभी कायम हो सकती है जब मुस्लिम उम्माह (वैश्विक मुस्लिम समुदाय) अपने भीतर पूर्ण एकता और सहयोग का परिचय दे।

शाहबाज शरीफ ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से दोहा में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात और हाल ही में कतर पर हुए हमलों पर चर्चा की। शरीफ ने कहा कि इजरायल की नीतियों और बर्बर हमलों को रोकना बेहद जरूरी है क्योंकि ये पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों को साझा रणनीति बनाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इजरायल की आक्रामकता का विरोध करना चाहिए।

शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान और कतर के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों ने हमेशा कठिन समय में एक-दूसरे का साथ दिया है। उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन के मुद्दे पर पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को भी दोहराया और कहा कि पाकिस्तान हमेशा फिलिस्तीनी भाइयों के साथ खड़ा रहेगा।

उन्होंने कहा कि इजरायल के हालिया हमलों ने एक बार फिर मुस्लिम उम्माह को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आंतरिक मतभेदों को भुलाकर अब समय आ गया है कि सभी मुस्लिम देश एकजुट होकर एक साझा एजेंडे पर काम करें।

शरीफ ने यह भी बताया कि पाकिस्तान 15 सितंबर को कतर में होने वाले अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन मुस्लिम देशों की एकता को मजबूत करने और इजरायल की नीतियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाने का अवसर है।

शाहबाज शरीफ ने जोर देते हुए कहा कि "अनुचित उत्पीड़न और आक्रामकता के खिलाफ मुस्लिम देशों की पूर्ण एकता और समर्थन ही इजरायल को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है।"

Scroll to Top