इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, हंगामा तेज
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिन्हें देखकर इटली के लोगों में भारी आक्रोश है। सिर्फ मेलोनी ही नहीं, बल्कि उनकी बहन एरियाना मेलोनी और देश की कई अन्य मशहूर महिलाओं की तस्वीरें भी आपत्तिजनक तरीके से अपलोड की गई हैं। इन तस्वीरों पर लैंगिक भेदभाव से भरे कैप्शन लिखे गए हैं, जिन पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
किसने अपलोड कीं तस्वीरें?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें मेलोनी और अन्य महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स से चोरी करके एडिट की गईं और वेबसाइट ‘फिका’ (Fica) पर अपलोड की गईं। इस वेबसाइट के 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और तस्वीरों को इसके VIP सेक्शन में डालकर वायरल किया गया। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मेलोनी की रैलियों, इंटरव्यू और छुट्टियों के दौरान की थीं।
मेटा ने बंद किया था विवादित FB अकाउंट
चर्चा यह भी है कि कुछ दिन पहले मेटा (Meta) ने “मिया मोग्ली (मेरी पत्नी)” नामक फेसबुक अकाउंट को बंद कर दिया था। उस अकाउंट पर इटली के पुरुष अपनी पत्नियों या अज्ञात महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर किया करते थे। इसके बंद होने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री मेलोनी की तस्वीरें ‘फिका’ वेबसाइट पर अपलोड हो गईं। माना जा रहा है कि यह कदम फेसबुक अकाउंट बंद होने के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है।
फिका वेबसाइट पर विवाद
‘फिका’ नाम की यह वेबसाइट 2005 में शुरू हुई थी। इटैलियन भाषा में ‘फिका’ शब्द को बेहद आपत्तिजनक और अश्लील माना जाता है। इस पर अपलोड की गई तस्वीरों को लेकर इटली की वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी (PD) ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी की नेता वेलेरिया कैम्पाग्ना ने कहा कि उनकी तस्वीरें भी वेबसाइट पर डाली गई हैं। इसके अलावा मशहूर एक्ट्रेस–डायरेक्टर पाओला कॉर्टेलेसी, सोशल मीडिया स्टार चियारा फेरग्नी और कई जानी–मानी हस्तियों की तस्वीरें भी इस वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं।
कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी?
जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर 2022 को पद संभाला था। वे दक्षिणपंथी और राष्ट्रीय-रूढ़िवादी राजनीतिक दल फ्राटेली डी’इटालिया (Fratelli d’Italia) की नेता हैं। यह पार्टी 2012 में स्थापित हुई थी और मेलोनी 2014 से इसकी अध्यक्ष हैं। वे नाटो समर्थक हैं और रूस–यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की पक्षधर मानी जाती हैं। साल 2021 में उन्होंने अपनी आत्मकथा “Io sono Giorgia” (आई ऐम जॉर्जिया) भी लॉन्च की थी।
यह खबर इस वक्त इटली की राजनीति और समाज में बड़ा मुद्दा बन चुकी है। लोग सोशल मीडिया और सड़कों पर विरोध जता रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।