जम्मू-कश्मीर में प्रकृति का कहर: हाईवे पर भूस्खलन, पेट्रोल पंप ढहा
उधमपुर/25/08/2025
उधमपुर: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को गहरी चोट पहुंचाई है। रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के बलिनल्लाह क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन में एक पेट्रोल पंप मलबे में दब गया। घटना शाम करीब 6:30 से 7 बजे के बीच हुई। पेट्रोल पंप के मालिक जय पाल सिंह जामवाल ने बताया कि पहाड़ में दरार आने से दबाव बहुत बढ़ गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हालांकि समय रहते खतरे को भांपकर स्टाफ ने बिक्री रोक दी, सामान हटा लिया और टैंकर भी रोक दिए, जिससे किसी की जान नहीं गई। दमकल विभाग भी तुरंत मौके पर पहुंच गया। फायर ऑफिसर सुनील ने जानकारी दी कि सुबह से लगातार बारिश हो रही थी और बड़े भूस्खलन की वजह से पहाड़ी का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। उन्होंने राहत की बात कही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पेट्रोल पंप को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और फिलहाल भूस्खलन जारी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए राजभवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले राजनाथ सिंह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में घायल पीड़ितों से मिलने के लिए जम्मू के एक सरकारी अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों की सराहना की। गौरतलब है कि 14 अगस्त को किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा के दौरान बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। इस घटना में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, सीआईएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में इस साल प्राकृतिक आपदाओं ने न सिर्फ बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि लोगों के लिए एक बड़ा संकट भी खड़ा कर दिया है।