NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

जन्माष्टमी पर DDA का बड़ा ऐलान: 26 अगस्त से लग्जरी फ्लैट्स की बुकिंग शुरू

वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका और पीतमपुरा में उपलब्ध प्रीमियम आवास

नई दिल्ली |19|08|2025

hotel image

नई दिल्ली: जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 की लॉन्च तिथि का ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत 26 अगस्त से फ्लैट्स की बुकिंग शुरू होगी और आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। यह योजना उन लोगों के लिए है जो राजधानी में आधुनिक और आलीशान जीवनशैली की तलाश में हैं। DDA के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा के अनुसार, योजना के तहत वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका और पीतमपुरा में प्रीमियम अपार्टमेंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये अपार्टमेंट बड़े क्षेत्रफल, मॉड्यूलर किचन, लक्जरी बाथरूम, बालकनी और उच्च गुणवत्ता वाली फिटिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किए गए हैं। DDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य दिल्ली में प्रीमियम आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है। द्वारका, जसोला और नरेला जैसे प्रमुख क्षेत्रों को चुना गया है, जहां बेहतर कनेक्टिविटी, हरियाली और भविष्य की विकास योजनाएं मौजूद हैं। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजिटल और पारदर्शी आवेदन प्रक्रिया है। 26 अगस्त से इच्छुक आवेदक DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फ्लैट आवंटन ड्रॉ के माध्यम से होगा, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर मिलेंगे। हालांकि कुछ लोग कीमत को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन DDA का कहना है कि ये अपार्टमेंट बाजार के रुझानों और प्रदान की जा रही सुविधाओं के अनुरूप हैं। पिछले वर्षों में हाउसिंग पॉलिसी में बदलाव के बाद DDA ने बीते तीन वर्षों में 20,247 फ्लैट्स बेचकर 1299.42 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है, जबकि इससे पहले के तीन सालों में केवल 6,435 फ्लैट्स बिके थे। इस तरह, DDA की यह प्रीमियम हाउसिंग स्कीम दिल्ली के रियल एस्टेट में नए युग की शुरुआत साबित होने वाली है, जो उच्च-आय वर्ग के लिए आधुनिक और शानदार आवास उपलब्ध कराएगी।

Scroll to Top