जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया: एपीएमसी में दुकानों की बिक्री में भारी भ्रष्टाचार
10 साल पहले 83 हजार की दुकानें अब 4800 में बिकीं
शिमला/27/08/2025
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट के गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने कहा कि पराला मंडी में 10 साल पहले जिन दुकानों की नीलामी 50 से 83 हजार रुपए में हुई थी, वही नई दुकानें अब केवल 4800 रुपए में नीलाम की गई हैं। उन्होंने बताया कि अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने नियम-कानून की अनदेखी करते हुए दुकानों के बेस प्राइस बहुत कम रखे और ज्यादातर आवेदनों को रिजेक्ट किया।
इस खेल के कारण किसानों और बागवानों का नुकसान हुआ और प्रदेश को मिलने वाले राजस्व में भारी गिरावट आई। ठाकुर ने कहा कि एपीएमसी की तीन मंडियों – पराला, टूटू और शिलारू – में कुल 70 दुकानों के लिए 133 आवेदनों में से 63 आवेदन रद्द कर दिए गए और केवल 70 आवेदन स्वीकार किए गए, जिससे साफ है कि दुकानों का आवंटन सरकार के चहेतों को सस्ते दाम में किया गया। जब बीजेपी के विधायक रणधीर शर्मा ने प्रश्न किया, तो सरकार ने सही जवाब देने के बजाय इधर-उधर की बात की और भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं की। ठाकुर ने मांग की है कि सभी दुकानों के आवंटन को रद्द कर नए टेंडर कराए जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान की व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख सरकार हर दिन प्रदेश में भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, किसानों और बागवानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है और केवल अपने चहेतों की प्राथमिकता रख रही है। भाजपा विधायक दल ने असंतोष व्यक्त करते हुए सदन से वॉक आउट किया। ठाकुर ने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा संरक्षित इस संगठित लूट से प्रदेश के हितों की अनदेखी हो रही है और किसानों-बागवानों को न्याय दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।