मुख्यमंत्री रोजगार के नाम पर झूठ बोल रहे हैं : जयराम ठाकुर
एक साल के भीतर 11000 नौकरियां कम हुई
शिमला | 20/08/2025
शिमला | पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रोजगार के मुद्दे पर लगातार जनता और सदन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि एक साल के भीतर 11,000 नौकरियां कम हो गईं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में दिए गए जवाब और स्वतंत्रता दिवस के भाषण में अलग-अलग आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं।
2024 में विधानसभा में सरकार ने कहा था कि 34,980 लोगों को रोजगार दिया गया है, जबकि एक साल बाद स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री 23,191 नौकरियों का आंकड़ा दे रहे हैं। आखिर ये 11,000 नौकरियां कहां गईं?” – जयराम ठाकुर।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही इस सरकार ने 15,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और डेढ़ लाख पदों को समाप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। जबकि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस नेताओं ने युवाओं से स्थायी और पेंशन वाली नौकरियों का वादा किया था।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “मुख्यमंत्री का यह रवैया प्रदेश के भविष्य के लिए बेहद घातक है। जब जनता को ही सरकार की बातों पर विश्वास न रहे तो यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमले की निंदा
जयराम ठाकुर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस घटना को दुखद और शर्मनाक बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों पर इस तरह का हमला किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता।
उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि समाज में स्पष्ट संदेश जाए।