NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मुसीबत की घड़ी में हिमाचल का साथ देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार : जयराम ठाकुर

jairam

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कांगड़ा पहुंचे जयराम ठाकुर ने तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में प्रदेश के साथ खड़े होने के लिए पूरा हिमाचल प्रधानमंत्री का आभारी है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार की आपदा ने हिमाचल को न भरने वाले जख्म दिए हैं। भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने प्रदेश को जनधन की भारी हानि पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि सितंबर के महीने में भी लगातार तबाही जारी है और इसके निवारण के लिए दीर्घकालिक योजनाओं की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि मानसून की शुरुआत में मंडी जिला में एक ही दिन में 42 लोगों की जान गई और हजारों लोग बेघर हो गए। इसी तरह मणिमहेश यात्रा में 15 हजार से ज्यादा लोग बारिश के कारण फंसे रहे, जिन्हें सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा। पर्यटन उद्योग भी तबाही के चलते पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा ने बागवानी और कृषि को भी गहरी चोट दी है। सड़कें बंद होने के कारण सेब और सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़कें बहाल नहीं की गईं तो प्रदेश की आर्थिकी पर और बड़ा संकट आ सकता है।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर राहत कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां युद्धस्तर पर काम होना चाहिए, वहां केवल खाना-पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सड़कें चंदा एकत्र कर लोगों ने खुद खुलवाई हैं।

जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को आपदा राहत के लिए विभिन्न मदों में 5150 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री इस धनराशि को तुरंत आपदा प्रभावितों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सरकार ने अब तक मात्र 300 करोड़ रुपये आपदा प्रभावितों को दिए हैं, जो गंभीरता की कमी दर्शाता है।

Scroll to Top