NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कालका-शिमला ट्रैक पर पांच दिन बाद ट्रेनें दौड़ीं, यात्रियों की संख्या रही कम

शिमला/06/09/2025

kalka

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से बाधित विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक आखिरकार पांच दिन बाद फिर से बहाल हो गया है। शनिवार को कालका से शिमला की ओर तीन ट्रेनें चलाई गईं, लेकिन यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में बेहद कम रही।

दरअसल, 31 अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भारी नुकसान पहुंचा। ट्रैक पर मलबा, पत्थर और पेड़ गिर गए थे। साथ ही पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी भी पटरियों पर आ गई थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए रेलवे विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर 5 सितंबर तक कालका-शिमला और शिमला-कालका के बीच सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था।

पांच दिनों तक लगातार ट्रैक की सफाई और मरम्मत का कार्य चला। रेलवे कर्मचारियों ने मलबा हटाने और पटरियों को दुरुस्त करने के बाद आखिरकार संचालन शुरू किया। शनिवार को तीन ट्रेनों को चलाया गया, जो सुरक्षित रूप से कालका से शिमला तक पहुंचीं। हालांकि, बारिश और आपदा की आशंका के चलते यात्रियों की संख्या काफी कम रही।

रेलवे विभाग का कहना है कि वर्तमान में ट्रैक पूरी तरह से सुचारू है और ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। लेकिन यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। विभाग ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि यात्रा सुरक्षित है और भविष्य में भी ट्रैक की लगातार निगरानी की जाएगी।

Scroll to Top