कांगड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, 2.90 ग्राम हेरोइन, चरस और नकदी जब्त
तस्करी के बड़े नेटवर्क की खोज जारी
कांगड़ा। 10|08|2025
कांगड़ा। कांगड़ा जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध जारी अभियान के तहत गगल और पालमपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना गगल पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान विषू, नितिन और अजय नामक तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार उर्फ विषू (24), नितिन चौधरी (24) और अजय चौधरी (28) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 2.90 ग्राम हेरोइन, तीन सीरिंज और 20 रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले पालमपुर क्षेत्र में दो युवकों से 4.5 किलो चरस जब्त की गई थी, जो तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। कांगड़ा पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसका मकसद जिले में नशे को जड़ से खत्म करना है। पुलिस पूरे तस्करी नेटवर्क का पता लगाने और उसे तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशा तस्करों और उनके नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे की समस्या से निपटने में मदद मिल सके। यह गिरफ्तारी और बरामदगी कांगड़ा जिले में नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।