NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पर सफेद उल्लू का दर्शन, आस्था और समृद्धि का प्रतीक

उतर प्रदेश।22।08।2025

owl

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से हाल ही में एक दुर्लभ और रोचक दृश्य सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो में मंदिर के शिखर पर एक सफेद उल्लू दिखाई दे रहा है। यह नजारा सप्तऋषि आरती के दौरान देखने को मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद भक्त काफी उत्साहित हो गए। इंस्टाग्राम पर विश्व भूषण मिश्र ने साझा किया कि 17 अगस्त को शयन आरती, 18 अगस्त को सायंकालीन श्रृंगार आरती और 19 अगस्त को सप्तऋषि आरती — तीन दिनों तक लगातार सफेद उल्लू मंदिर के शिखर पर दिखाई दिया।

इस घटना को मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने बड़ा शुभ संकेत माना। हिंदू शास्त्रों में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन बताया गया है और इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सफेद उल्लू का अचानक दिखना आर्थिक मोर्चे पर अप्रत्याशित लाभ का संकेत होता है, जैसे पैतृक संपत्ति या अचानक धन प्राप्ति। वहीं, यदि रात के समय सफेद उल्लू दिखाई दे, तो इसे नौकरी और व्यापार में उन्नति का शुभ संकेत माना जाता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे आस्था और विश्वास के केंद्र में लगातार तीन दिन तक सफेद उल्लू का प्रकट होना भक्तों के लिए न केवल आस्था को और गहरा करने वाला है, बल्कि इसे आने वाले समय में शुभता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जा रहा है।

Scroll to Top