कश्मीर में आफत की बारिश: रियासी में बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, कई लापता
जम्मू-कश्मीर/30/08/2025
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। रियासी जिले के महौर इलाके के राजगढ़ गांव में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ, जब तेज बारिश के बाद अचानक बादल फटा और भारी मलबा गिर गया। इससे पूरा घर धराशायी हो गया और परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए। प्रशासन और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
स्थानीय एसडीपीओ के अनुसार, तेज बारिश और मलबे के बहाव ने इलाके में भारी तबाही मचाई। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि अन्य लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन खराब मौसम और सड़क मार्ग बाधित होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
इस आपदा का असर सिर्फ रियासी तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बादल फटने से हालात बिगड़ गए हैं। रामबन जिले में भी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते तीन लोगों की मौत और कई लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से भारी नुकसान दर्ज किया गया है।
भारी बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। उत्तरी रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर से आने-जाने वाली 46 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, कई जगह रेल लाइन टूटने और ट्रैक पर दरारें आने के चलते आवाजाही रोक दी गई है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह तबाही इस बात की गवाही देती है कि पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश अब आपदा का रूप ले चुकी है। सरकार और प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।