NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

केदारनाथ मंदिर के पीछे ग्लेशियर में मिला नर कंकाल, मोबाइल फोन और कॉलेज ID बरामद

kedarnath

केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर ऊपर चौराबाड़ी ताल (गांधी सरोवर) के पास एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है।

कैसे हुआ खुलासा

मंगलवार को केदारनाथ धाम में काम करने वाले कुछ स्थानीय युवक चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में घूमने गए थे। इसी दौरान उन्हें पत्थरों के बीच मानव कंकाल दिखाई दिया। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सूचना मिलते ही केदारनाथ चौकी पुलिस, प्रशासनिक टीम और यात्रा मैनेजमेंट फोर्स (YMF) मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान कंकाल के पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें मोबाइल फोन और कॉलेज की ID मिली। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर नियम अनुसार पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया।

तेलंगाना से जुड़ा मामला


बरामद कॉलेज ID की जांच में पता चला कि कंकाल तेलंगाना निवासी युवक का है। पुलिस ने तेलंगाना पुलिस और परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने पुष्टि की कि युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट 31 अगस्त 2024 को दर्ज कराई गई थी। आखिरी बार 30 अगस्त को उसने परिवार से बात की थी और बताया था कि वह दिल्ली जा रहा है। हालांकि, उसके फोन की लोकेशन से पता चला कि वह वास्तव में उत्तराखंड में मौजूद था।

आगे की जांच जारी

पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है। मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी, ताकि युवक की मौत की असली वजह सामने आ सके।

Scroll to Top