NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास ने हिमाचल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, राहत और सहयोग का भरोसा

चंबा/13/09/2025

DURGADAS

चंबा, केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले दुर्गादास उइके ने हिमाचल प्रदेश के भरमौर तथा चंबा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। धर्मशाला (गग्गल) एयरपोर्ट पहुँचने पर जनका स्वागत भरमौर के विधायक जनक राज तथा भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल ने किया और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी साझा की।

राज्य मंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए की त्वरित राहत प्रदान की है ताकि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता, आवश्यक संसाधन, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि उनकी करुणा, सेवा भावना और जनकल्याण की प्रेरणा से ही आज मैं यहाँ पहुँचकर पीड़ित परिवारों के दुःख-दर्द को साझा कर उनकी सेवा में अपना योगदान देने का संकल्प दोहरा रहा हूं।

राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और प्रभावित क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता देकर काम करेंगे। सेवा, संकल्प और सहयोग के साथ हम सदा खड़े हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें और शीघ्र सामान्य जीवन की ओर लौटें।

डॉ जनक राज ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने दौरे के दौरान सड़क निर्माण एवं रखरखाव के कार्य को बारीकी से देखा और मंत्रालय के साथ तालमेल बनकर राहत देने के कार्यों को गति प्रदान करने का निवेदन किया। इसी के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में जितने भी जनजातीय व्यक्ति राज्य मंत्री जी को मिले उन्होंने विशेष रूप से उनके साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना जिसमें कई गद्दी, गुर्जर एवं भेड़ पालक भी थे।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है और यहां हमें विशेष रूप से जनता की समस्याओं को सुनने के लिए भेजा गया है। हम एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे और प्रधानमंत्री जी को भेजेंगे कि जिस प्रकार से भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में नुकसान हुआ है उसका आम जनमानस पर क्या इंपैक्ट है। उन्होंने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने 6625 करोड़ की आपदा राहत राशि भेजी है और आने वाले समय में और अधिक राशि आएगी।

Scroll to Top